गुरुग्राम में एक इराकी नागरिक ने आठवीं मंजिल से कुत्ते के दो बच्चों को नीचे फेंक दिया. इस घटना को लेकर मामला दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

गुड़गांव: गुड़गांव पुलिस ने यहां एमराल्ड इस्टेट में आठवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कुत्ते के दो बच्चों को फेंककर उन्हें मार डालने के आरोप में इराक के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को उम्मीद फॉर एनिमल फाउंडेशन के संस्थापक ने गुड़गांव पुलिस के नियंत्रण कक्ष में घटना की सूचना दी.
आरोपी की पहचान इराक निवासी 31 साल के सैफ अशर अब्दुल हुसैन के तौर पर हुई है.
गुड़गांव पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है.