आतंकवाद को लेकर पाक पीएम इमरान खान ने पहली बार स्वीकार किया है कि उनके देश में आतंकी संगठन सक्रिय है.

अमेरिका के दौरे पर गए पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में 40 आतंकी संगठन सक्रिय थे. इमारन खान ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान की सरकारों ने अमेरिका को विशेष रूप से पिछले 15साल से ये सच्चाई नहीं बताई.
इमरान खान ने कहा कि आतंक पर हम अमेरिकी युद्ध लड़ रहे थे. खान ने कहा कि पाकिस्तान का 9/11 से कोई लेना-देना नहीं है. अलकायदा अफगानिस्तान में था. पाकिस्तान में कोई आतंकवादी तालिबान नहीं थे. उन्होंने कहा कि, इन सब के बावजूद हम अमेरिकी युद्ध से जुड़े. इमरान खान ने कहा कि मैं इसके लिए अपनी सरकारों को जिम्मेदार मानता हूं. क्योंकि हमने अमेरिका को जमीनी हकीकत नहीं बताई.
कैपिटल हिल के लोगों को संबोधित करते हुए इमारन खान ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकी संगठन चल रहे थे. इसलिए पाक एक ऐसे दौर से गुजरा जहां हमारे लोगों को चिंता करनी पड़ी कि क्या हम जीवित रह पाएंगे. कैपिटल हिल हुई इमरान खान की इस सभा को कांग्रेस विमेन शीला जैक्सन ली ने होस्ट किया. वह कांग्रेसनल पाकिस्तान कॉकस की चेयरपर्सन हैं. साथ ही वह कांग्रेसनल कॉकस ऑन इंडिया और इंडियन अमेरिकन्स की भी सदस्य हैं.