साउथ फिल्मों के मशहुर कॉमेडियन वेणु माधव 39 साल में निधन हो गया. आज करीब दोपहर 12:20 पर माधव ने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वेणु माधव पिछले कई दिनों ले किडनी और लीवर की परेशानी से जूझ रहे थे. बता दें कि वेणु को सिकंदराबाद के एक प्राईपेट अस्पताल में लारफ सिस्टम सपोर्ट पर रखा गया था लेकिन डॉक्टर्स की तमाम कोशिशो के बावजूद वेणु को बचाया नही जा सका.

इतनी कम उम्र में दुनिया छोड़ जाने से वेणु के फैंस काफी दुखी हैं और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बता दें कि वेणु के फैंस और साउथ इंडस्ट्री से जूड़े तमाम लोग वेणु को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दे रहे है.
वेणु के करीबी दोस्त और साउथ इंडस्ट्री के पीआरो वामसी काका ने भी वेणु के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है – मशूहर अभिनेता वेणु माधव अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवारजनों से इस खबर की पुष्टि की है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे,। साथ ही आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया।
बता दें कि वेणु को आखिरी बार फिल्म Dr.Paramanandaiah Students में नज़र आए थे।