
टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ये है मोहब्बते’ में रमन का किरदार निभाने वाले करण पटेल के घर जल्द दी खुशियां आने वाली है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक करण पापा बनने वाले है। करण की वाइफ अंकिता 6 महीने की प्रेग्नेंट है। अपनी प्रेग्नेंसी के सवाल पर अंकिता ने जवाब दिया- ऐसा मैने और भी कई जगह से सुना है, ऐसा लगता है जबसे मेरी शादी हुई है मै हर साल ये एक्सपेक्ट करती हूं…खैर मैं प्रेग्नेंट हूं या नहीं….इस तरह की खबरों के कारण में न्यूज़ में नहीं रहना चाहती…तो प्लीज़ इस पर कोई आर्टिकल मत छापिए…कम से कम मुझे ये बताने के लिए धन्यवाद.’ हालांकि अभी करण का इस पर कोई जवाब नहीं आया है।
बता दें कि करण और अकिंता ने 2015 में शादी की थी। दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा बोंड शेयर करते है।