टीवी की दुनिया में इन दिनों कई ऐसे शोज हैं, दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं।

स्टार प्लस का शो कुल्फीकुमार बाजेवाला भी एक ऐसा ही शो है, जो टीआरपी लिस्ट के साथ साथ लोगों के दिलों में भी बसा हुआ है।
शो में नन्ही कुल्फी के रोल में नजर आने वाली आकृति शर्मा ने सबका दिल जीत लिया है। नन्ही कुल्फी के तमाम फैंस भी है, लेकिन अब उन तमाम फैंस के लिए बुरी खबर आई है, और खबर ये है कि अब आप शो में नन्ही कुल्फी को नही देख पाएंगे, क्योंकि इस शो को आकृति ने छोड़ दिया है।
हाल ही में खबर आई है कि, आकृति शर्मा के शो को छोड़ने के पीछे की वजह है शो में लीप आना। दरअसल जल्द ही शो में लीप आने वाला है। ऐसे में शो में आकृति शर्मा यानि कुल्फी बड़ी हो जाएगी। कुल्फी का रोल शो में अब तुनिषा शर्मा प्ले करती हुई दिखेंगी। इसी वजह से आकृति को शो छोड़ना पड़ रहा है।

वहीं अब खुद आकृति की मां डिंपल शर्मा ने इस पर बात पर जवाब दिया है। उन्होंने खुद इस पर जवाब देते हुए कहा है कि, अभी नहीं. हमें कुछ समय पहले बताया गया था। मुझे लगता है कि यह लगभग 2 महीने पहले था कि शो के लीप लेने की संभावना है, लेकिन अब, हमें बताया गया है कि लीप को स्थगित कर दिया गया है।

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस शो में आकृति से पहले खबर आई थी कि मोहित मलिक भी शो को छोड़ रहे हैं। मोहित मलिक शो में सिकंदर सिंह गिल के रोल में नजर आ रहे हैं। लेकिन बाद में मोहित ने साफ कर दिया था कि वो शो को नहीं छोड़ रहे हैं। खैर अब खबर है कि शो की लीड एक्ट्रेस आकृति शर्मा शो को छोड़ रही हैं।