यूक्रेन के खरेसन से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने बेटियों के खाना मांगने पर उन्हें शराब पिला दी।

नई दिल्लीः बेटियां अपने पिता की लाडली होती है। एक पिता अपने बेटों से ज्यादा अपनी बेटियों से प्यार करता है। लेकिन यूक्रेन के खरेसन से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने बेटियों के खाना मांगने पर उन्हें शराब पिला दी, क्योंकि घर में दूध नहीं था। बताया जा रहा है शराब पीने के बाद मासूम बच्चियां सड़क पर बेहोश मिली।
बच्चियों की उम्र 2 साल और 4 साल बताई जा रही है। पिता ने जिस समय अपने बेटियाों को शराब पिलाई उस समय वो नशे में धुत था।
शराब दिए जाने की वजह से बच्चियां अल्कोहल पॉइजनिंग की शिकार हो गई। पुलिस के अनुासर बच्चियां भूखी थी उन्होंने दोपहर के समय अपने पिता से खाना मांगा था लेकिन उनके पिता ने नशे में उन्हें शराब पिला दी। बच्चियों को उनके पड़ोसी ने अस्पताल पहुंचाया।

बच्चियों की मां देश के दूसरे हिस्से में काम करने जाती है, इसलिए बच्चियों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी उनके पिता पर थी। डॉक्टर्स का कहना है कि शराब के सेवन से बच्चियां की जान खतरे में पड़ गई थी।

फिलहाल दोनों बच्चियों का इलाज किया जा रहा है। ये घटना वैसे तो 3 अक्टूबर की है लेकिन इस घटना का खुलासा अब हुआ।