
भोपालः मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार सुबह एक होटल में आग लग गई। ये घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के गोल्डन गेट होटल में हुई। आग की खबर सुन दमकर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।
आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। होटल में काफी लोगों के फंसे होने की आशंका है। सुरक्षा टीमें होटल में फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं। फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है।
होटल में आग इतनी भयानक लगी है कि आस-पास के लोग भी उसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। आग में निकल रहे धुएं से आस-पास के लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विजय नगर थाना इलाका इंदौरा का बेहद पॉश इलाकों में से एक माना जाता है।