बिग बॉस के एक टास्क के दौरान आरती ने सिद्धार्थ डे को गुदगुदी करना शुरू कर दिया, इसी दौरान सिद्धार्थ ने आरती को कमेंट करते हुए कहा कि ‘आरती मजे ले रहीं है’ इसके साथ ही उन्होंने शिलाजीत की गोली की बात भी कहीं जो हम आपको बोल के भी नही बता सकते।

बिग बॉस 13 जब से शुरु हुआ है तभी से विवादों में है, फिर चाहे शो के बंद कराने का विवाद हो घर में कंटेस्टेंट का आपसी विवाद, लेकिन इस बार घर का सबसे बड़ा विवाद आरती सिंह और सिद्धार्थ डे के बीच देखने को मिला, टास्क में सिद्धार्थ डे अपनी मर्यादा खोते हुए नजर आए, और आरती सिंह को कुछ ऐसा कह दिया जिससे ना सिर्फ आरती बल्कि उनके भाई कृष्णा अभिषेक भी काफी गुस्सा है।
क्या है पुरा मामला :
कृष्णा ने इस बारे में स्पॉटबॉय को बताया है कि वो सिद्धार्थ डे के कमेंट से नाराज हैं. कृष्णा ने कहा, “मैं शॉक्ड हूं कि सिद्धार्थ डे ऐसा कर सकता है. वो मुझे और मेरे परिवार को अच्छी तरह जानते हैं. वो एक महिला के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं?”

कृष्णा ने आगे कहा, “सिद्धार्थ के कमेंट से उनके फैंस भी बहुत नाराज हैं. लोग उनको ही गालियां दे रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. मैं उनसे आमने-सामने बात करना चाहूंगा. आरती मेरी बहन हैं. मैं शो में जाना चाहता हूं और भाई (सलमान खान) के सामने पूछना चाहता हूं कि ये सब क्या हो रहा है.”
बिग बॉस के एक टास्क के दौरान मेल कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाने के लिए टास्क दिया गया था. इसमें कंटेस्टेंट को एक-दूसरे का हाथ पकड़ना था और फीमेल कंटेस्टेंट को उनका हाथ छुड़ाने का प्रयास करना था, इस दौरान आरती ने सिद्धार्थ डे को गुदगुदी करना शुरू कर दिया, इसी दौरान सिद्धार्थ ने आरती को कमेंट करते हुए कहा कि ‘आरती मजे ले रहीं है’ इसके साथ ही उन्होंने शिलाजीत की गोली की बात भी कहीं जो हम आपको बोल के भी नही बता सकते।

आरती डे के इस कमेंट पर काफी भड़की दिखाई दी थीं. आरती का साथ देते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने भी डे को खूब खरी खोटी सुनाई थी. सिद्धार्थ शुक्ला ने तो डे से यहां तक कह दिया था कि अगर को शो से बाहर कहीं होते तो वो उनका मुंह तोड़ देते.
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी डे के खिलाफ दर्शकों का गुस्सा देखने को मिला। हालांकि सिद्धार्थ डे इसके लिए आरती से माफी भी मांगी और साफ किया की उनका इंटेंशन गलत नहीं थी वो टास्क में गलती से उनके मुंह से निकल गया.