सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं।

बीते दिन हरियाणा में चुनाव के नतीजे सामने आए। इसमें कई नेताओं को कड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस हार में हरियाणा की आदमपुर सीट से चुनाव लड़ी रहीं टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट को भी हार मिली। इस हार के बाद उनका एक टिक-टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल, ये वीडियो बहुत पुराना है लेकिन उनकी हार के बाद यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया। जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोनाली फोगाट टिक-टॉक ऐप पर काफी ज्यादा फेमस हैं।
बीजेपी ने इनकी लोकप्रियता देखते हुए इन्हें टिकट दिया लेकिन वह कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई से हार गई। कुलदीप को आदमपुरा सीट से 51.7 फीसदी मत मिले वहीं सोनाली को सिर्फ 27.78 प्रतिशत वोट मिले।
सोनाली टिक-टॉक पर काफी ज्यादा फेमस है इनके टिक-टॉक पर करीबन 200 से ज्यादा वीडियो हैं। जब सोनाली को बीते दिन हार मिली तो यूजर्स ने इनके पुराने वीडियो को शेयर कर इनका दर्द बयां किया। इस वीडियो में सोनाली ‘खुशी के पल कहां ढूंढू… ‘ में रोती हुई नजर आ रही हैं।
बता दें, इससे पहले सोनाली फोगाट को चुनाव प्रचार के दौरान यूजर्स से माफी भी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने चुनाव रैली के दौरान जनता से कहा था भारत माता की जय जब इस बात पर कुछ लोग नहीं बोले तो उन्होंने कहा था पाकिस्तान से आए हो क्या। ये बयान सोनाली को बहुत भारी पड़ गया था। सोनाली को इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी।