धूल मिट्टी, प्रदूषण से चेहरे की त्वचा दिन पर दिन खराब होती जा रही है। ऐसे में आपके चेहरे को खास देखभाल की जरूरत है।

दीवाली के बाद शादियां का सीजन शुरु हो गया है और पार्टी में कोई ही लड़की होगी जो सुंदर नहीं दिखना चाहती होगी। हर लड़की चाहती है कि वो सबसे सुंदर दिखे। खासतौर से जब अपने ही घर में किसी की शादी हो तो सबको लगता है हम सबसे सुंदर दिखने चाहिए। लेकिन धूल मिट्टी, प्रदूषण से चेहरे की त्वचा दिन पर दिन खराब होती जा रही है।
ऐसे में आपके चेहरे को खास देखभाल की जरूरत है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खों के बारे में बताएंगे जिससे आपकी त्वचा धूप की तरह चमक उठेगी।

बेसन और हल्दी चेहरे पर निखार लाने में बहुत तेजी से काम करते है। आप बेसन और दही को मिलाएं और उसमें एक चुटकी हल्दी भी मिला लें। आप हर दिन इसे अपने चेहरे पर लगा सकती है। हल्दी और बेसन चेहरे को गहराई से साफ करते है।
साथ ही इससे त्वचा में नमी भी बनी रहती है, जिससे आप दूसरे केमिकल वाले ब्यूटी प्रॉडेक्ट से बचे रहेंगे।
कैसे लगाएं ये फेस पैक
आप अपने चेहरे को पहले अच्छे से धो लें उसके बाद इस पैक से 1-2 मिनट अच्छे से मसाज करें और फिर 10-15 मिनट के लिए सूखने दें। उसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से क्लीन कर लें। इससे आपका चेहरा एक-दम चमक उठेगा।
संपादकः प्रीति पाल