दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में सोमवार को हॉकी प्रेमियों को बेहद शर्मनाक नजारा देखने को मिला, जब नेहरू कप के फाइनल मैच में दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान में ही भिड़ गए. नेशनल स्टेडियम में पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक की टीमों के बीच नेहरू कप का फाइनल मैच हो रहा था, इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से बुरी तरह उलझ गए.
इस झड़प में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं. पंजाब पुलिस टीम के खिलाड़ी पीएनबी के खिलाड़ियों पर हॉकी स्टिक से वार करते दिख रहे हैं. यहां तक कि मारपीट के दौरान एक खिलाड़ी जमीन पर भी गिर गया, लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ी हॉकी स्टिक लेकर भिड़ते दिख रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.