
बेहद की पहले सीजन के बाद बेहद का दूसरा सीजन बहुत ही ज़ोर -शोर से लौटा पर वहीँ लोगो जेनिफर जेनिफर और शिविंग की जोड़ी कुछ ख़ास पसंद नहीं आ रही है पर जेनिफर विंगेट यानी की माया की एक्टिंग को लोग नज़रअंदाज़ नहीं कर पा रहे है माया की नफरत दर्शको को थ्रिलिंग जरूर लग रही है तो वही इस बार शो की स्टोरीलाइन भी उतनी ख़ास नहीं है।
लोग जितना भी क्रिटिसिज़े करे पर जेनिफर की पॉवरफुल एक्टिंग को नहीं अनदेखा कर सकते है पर क्या आप जानते है की जीनिफेर को शो के लिए कितनी सैलरी मिल रही है नाही जानते है तो ज़रा अपना दिल धाम लीजिये क्यूंकि हम आपको बताने जा रहे है आज की जेनिफर कितनी सैलरी लेती है वैसे हम बता दे की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर डीवाज में शामिल हैं।
उनकी गिनती सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज में भी होती है। सीरियल बेहद में उनके माया के किरदार को बहुत पसंद किया गया था बता दे की एक वेबसाइट के मुताबिक जेनिफर को बेहद एक दिन के लिए 1 लाख 85 हज़ार रुपए मिलते है जी हाँ , पिंकविला ने सरिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये खुलासा किया है रिपोर्ट में बताया गया है की जेनिफर को एक दिन के लिए 1लाख 80हाजार से लेकर 1 lakh 85 हाजार तर की फीस मिल रही है जेनिफर हर एपिसोड के में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है और बटोरे हो भी क्यों न,
ये शो पॉपुलर भी उन्हीं की वजह से है जेनिफर से जब पूछा गया कि इस बार माया कैसे अलग है तो उन्होंने बताया कि हमने इस बार कैरेक्टर को बहुत अच्छी तरह से स्थापित किया है और हम नहीं चाहते कि ये फिर से वैसा ही हो पर फंस को जेनिफर और शिविंग की जोड़ी उतनी प्रोमिसिंग और इंटेंस नहीं लग रही है जितनी बेहद में जेनिफर -कुशल tondon की पंस आयी थी।