चेहरा बेदाग सभी को अच्छा लगता है लेकिन, ऐसे बहुत कम लोग है जिनका चेहरा बेदाग है.

जिनके लोगों के चेहरे पर दाग धब्बे होते हैं तब तक चेहरा तब भी ठीक लगता है, लेकिन मुश्किलें तब बड़ जाती है जब कील-मुहांसे निकल आते है और सभी उपाय करने के बाद भी नहीं जाते हैं.
मुहांसो की समस्या महिलाओं में ज्यादा होती है
ये समस्या पुरुषों की तुलना महिलाओं और लड़कियों में ज़्यादा देखी जाती है, क्योंकि उनके शरीर में हॉर्मोन में बदलाव अधिक होते हैं. जो लोग एक्ने के शिकार होते हैं उनके चेहरे पर लाल रंग के दाने जैसे हो जाते हैं जिन्हें कील कहते हैं. वैसे इन्हें बिलकुल भी दबाना या फिर छेड़ना नहीं चाहिए, ऐसा करने से कील की जगह पर गहरे और स्थाई दाग़ रह जाते हैं, साथ ही इंफेक्शन फैल भी जाता है.
करें घरेलू उपाय
आपको अपने चेहरे से इन जिद्दी मुहांसों के दाग को हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाने होंगे. घरेलू उपाय से आपके चेहरे से ये दाग आसानी से कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएंगे.
तो पढ़िए इन टिप्स के बारें में और पाइए अपना बेदाग चेहरा.
- कई बार पिपंल आने से पहले उस जगह पर दर्द होना शुरू हो जाता है और आप उस दर्द को अच्छी तरह पहचानती होंगी. जैसे ही आपको पिंपल से पहले वाला दर्द हो या हल्का पिंपल नज़र आए सबसे पहले टी-ट्री ऑयल और एलो वेरा जेल मिलाकर इसे प्रभावित हिस्से पर लगा लें. दोनों में एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज़ होती हैं. एंटी पिंपल फेसवॉश से चेहरा धोने के बाद इसका इस्तेमाल करें.
- अगर अचानक कहीं आपको जाना पड़े, तो इसे छिपाने के लिए आप कंसीलर लगा सकती हैं. कंसीलर पिंपल पर लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड कर लें. इससे पिंपल छिप जाएगा और इससे होने वाली रेडनेस भी नज़र नहीं आएगी.
- रात में सोने से पहले चेहरे को धोएं और इस पर सफेद टूथपेस्ट लगा लें. ध्यान रखें हमेशा पिंपल के लिए व्हाइट टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करें. सुबह उठकर इसे धो लें.
- तेल, मसाले, स्पाइसी और दूध वाली चीजों से दूर रहें. सोने से पहले मेकअप हटाना न भूलें. ऐसा न करने पर स्किन पोर्स बंद हो जातें हैं और इससे पिंपल्स होते हैं. चेहरे को दिन में दो बार धोएं करें।
- इसके अलावा, आप इससे बचने के लिए नियमित रूप से घरेलू नुस्खे भी फॉलो कर सकती हैं। इसके लिए आप नीम या तुलसी से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करें।