
किताबों तक पढ़ी जाने वाली कहावतें जब सच में प्रतीत होने लगती है तो इन कहावतों पर भरोसा भी होने लगता है. जैसे हाल में ही घटी घटना देखकर ये कहावत हर शख्स के मुंह से निकल जाएगी कि मारने वाला भगवान बचाने वाला भगवान. जी हां ऐसा ही कुछ केंद्र शासित प्रदेश में हुआ जहां पर घर के बड़े सदस्यों की लापरवाही से तीन साल का बच्चा बाल-बाल बचा. तो जानिए, कि आखिर पूरी घटना क्या है.
कैसे बचाया बच्चा
केंद्र शासित क्षेत्र दमन में तीसरी मंजिल से गिरे ढाई साल के एक बच्चे की अप्रत्याशित रूप से बचने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना रविवार शाम की है. दमन शहर के खारीवाड़ इलाके में जमाल नामक बच्चा एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर अपने फ्लैट की बालकनी से अचानक गिर गया. वह दूसरी मंजिल की एक खिड़की से थोड़ी देर तक लटका रहा.
इस दौरान नीचे खड़े लोगों ने बच्चे को लटकता देखा तो वहीं खड़े हो गए और वह जब गिरा तो उन्होंने उसे लपक लिया. इससे उस नन्हें बच्चे की जान बच गई. वहां पर आस-पास खड़े लोग बचाने वाले लड़कों की सराहना कर रहें हैं.

फिलहाल, बच्चे की बात करें तो अब बच्चा ठीक है, मामूली खरोंचें आई है. लेकिन अभी बच्चा घबराया हुआ है।