आज के दौर में देखा जाए तो कोई भी महिलाएं घर में बैठना पसंद नहीं करती है. वो अपने हुनर को निखारने के लिए जॉब करना पसंद करती है.

कभी-कभी कुछ महिलाएं परिवार की जिम्मेदारियां देखते हुए अपने करियर को नज़रदांज भी कर देती है. क्योंकि ऑफिस में 9 से 5 की ड्यूटी कर पाना संभव नहीं होता, ऐसे में अक्सर महिलाओं में निराशा भी आ जाती है. लेकिन हताश-निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि घर बैठकर भी ऐसे कई ऑप्शन हैं जो आपको पैसे कमाने का मौका देने के साथ आपको इंडीपेंडेंट बनाते हैं.
टिफिन सिस्टम
खाना बनाने को हमेशा ही किसी काम की गिनती में नहीं रखा जाता लेकिन टेस्टी खाना खाए बिना किसी का काम भी नहीं चलता. ऐसे में आपके पास खाना बनाकर दूसरों को खिलाने का बेस्ट ऑप्शन है. इस के लिए आप घर बैठे टिफिन सिस्टम शुरू कर सकती हैं. जो आपको अच्छी इनकम का मौका देता है.
लिखकर निखारें कला
अगर आपके अंदर लिखने-पढ़ने का हुनर छुपा है तो उसे बाहर निकालें. जरूरी नहीं किसी दफ्तर में आठ घंटे की नौकरी करने के बाद ही विचारों को पंख दिए जाएं. आप किसी मैग्जीन, अखबार के लिए घर बैठकर आर्टिकल लिख सकती हैं. ऐसे में देर किस बात की आपके पास अपने हुनर को निखारने का बेहतरीन मौका है.
हॉबी से निखारें प्रतिभा
आपको पेंटिंग करने, गिटार बजाने जैसी कोई भी हॉबी रही है तो आप दूसरों को सिखाकर अपने लिए रोजगार की राह बनाने के साथ अच्छी कमाई भी कर सकती हैं. हॉबी क्लासेस देने से आप अपनी प्रतिभा पहले से ज्यादा निखार सकती हैं.
ब्यूटिशियन
आज के दौर में मेकअप एंड ब्यूटिशियन को महिलाओं ने सबसे ज्यादा रोजगार के तौर पर अपनाया है. शुरुआत एक छोटे से ब्यूटी पार्लर से की जा सकती है. भविष्य में आप बिजनेस को आगे भी बढ़ा सकती हैं.

घर पर ट्यूशन
अपनी पढ़ाई को समय के साथ भूल जाने से अच्छा है आप खुद शिक्षक बन जाएं और अपने सीखे हुए को दूसरों को भी सिखाएं. घर पर ट्यूशन एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें ज्यादा वक्त भी खर्च नहीं होता और आप भी समय के साथ अपडेट रहेंगी.
क्राफ्ट आइटम का बिजनेस
अगर आप साज-सज्जा से जुड़ी चीजों को बनाने में माहिर हैं तो क्राफ्ट आइटम का बिजनेस अच्छा ऑप्शन है. फिर अपनी क्रिएटिविटी को बाहर लाने में सोचना कैसा, संभावनाओं से भरा संसार आपके इंतजार में है.