जिस रिश्ते में प्यार भरे झगड़े शामिल न हो तो वो रिश्ता नीरस बन जाता है और ऊबाउ लगने लगता है. हर रिश्ते में थोड़ा रूठना मनाना तो होना ही चाहिए.

लेकिन ये लड़ाई – झगड़े वहीं तक सीमित होने चाहिए जहां तक रिश्ते पर कोई आंच नहीं आए. अगर प्यार भरे झगड़े ने वास्तविक झगड़े का रूप ले लिया तो आपको सावधान होने की जरूरत है. बात रिश्ते में खटास तक न पहुंचे, उससे पहले आज हम कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं,जिससे आप अपनी रूठी हुई पत्नी को झट से मना सकते हैं.
थोड़ी जिम्मेदारी आप भी संभाले
नाराज पत्नी को मनाने के लिए आपको बहुत कुछ करना पड़ेगा. बढ़िया होगा कि आप बिना कुछ कहे और सुने घर के सारे काम करना शुरू कर दें. बच्चों की जिम्मेदारी से लेकर घर की बाई का ध्यान रखें. कुछ दिनों तक घर का पूरा काम संभाल लें. हो सकता है ऐसा करने से आपकी पत्नी की नाराजगी थोड़ी सी कम हो जाए.

प्यार से जाने नाराजगी की वजह
अगर आपकी पत्नी नाराज हुई है तो जरूर इसकी कोई बड़ी वजह होगी. ऐसी स्थिति में आपको उनसे बात करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए. लेकिन इतना समझ लें आपकी पत्नी आपको आसानी से नाराज होने की वजह नहीं बता देगी. आपको सच जानने के लिए बहुत ही प्रयास करना पड़ेगा.

एक-दूसरे से न हो नाराज
पत्नी के नाराज होने के बाद अक्सर पति भी बात करना बंद कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना बहुत गलत होता है. अगर आप अपनी पत्नी को ज्यादा अटेंशन देंगे तो उन्हें आप पर यूं ही प्यार आ जाएगा. आपका उनपर विशेष ध्यान सारी नाराजगी भूला देगा.
कुछ हो जाए पत्नी के लिए भी
किसी के दिल के नजदीक पहुंचने के लिए उसके पेट तक पहुंचना होता है. आपको खाना बनाने आता हो या नहीं आता हो लेकिन कुछ बनाना तो जरूर पड़ेगा. नाराज पत्नी को अगर आप कुछ बनाकर खिलाएंगे तो उनका सारा गुस्सा खत्म हो जाएगा. महिलाओं को शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है. हां यह टिप्स थोड़ा खर्चीला हो सकता है लेकिन उनके प्यार से ज्यादा महंगा नहीं होगा।